Visitors have accessed this post 819 times.
भारत में सैमसंग कंपनी ने अपना नया सैमसंग वर्जन लॉन्च किया है , सैमसंग कंपनी ने मार्केट में अपना नया वर्जन सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट नोट S10 लाइट लॉन्च किया है जो कि जनवरी 2020 में भारत में बिक्री हेतु उपलब्ध हुआ है!
यह सैमसंग फोन उन खास ग्राहकों के लिए है, जो फ्लैगशिप डिवाइस के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करते हैं, बता दे ₹40000 की कीमत वाले इस फोन में कई फीचर्स है, जो इसे जबरदस्त और mid-range फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाता है,
ये फ़ोन इतना दमदार है कि आपको एक बार बैक और आउट होने पर भी आपका फोन हैंग नहीं होगा, क्योंकि ज्यादातर सभी लोगों को इसी चीज की शिकायत होती है ।
तो आइए जानते हैं फोन के फीचर्स कि क्या है खास इस सैमसंग गैलेक्सी S10 के फीचर्स में
इस फोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की सुपर amoled प्लस डिस्पले है ,
इस फोन में एक स्नेपड्रैगन चिपसेट है,
वहीं फ़ोन के कैमरा की बताये तो फोन का कैमरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा है,।
इस फोन में 1GB प्लस 128GB के साथ लांच हुआ है।
फोन की बैटरी 4500 एमएएच है, सैमसंग कंपनी ने इस फोन के लिए तीन कलर लॉन्च किए हैं प्रिज्म ब्लैक, फ्रीज ब्लू, प्रिज्म वाइट।
फ़ोन कहाँ से खरीद सकते है
फ़ोन ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट एवं सैमसंग इडियां या फिर अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर या फिर प्रमुख दुकानों से इस फोन को आप खरीद सकते हैं।
रिपोर्ट : दीपिका पाथरे