Visitors have accessed this post 567 times.
चित्रकार हाथरसी निरंतर कला जगत में हाथरस जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं अभी हाल ही में सागर कला भवन अयोध्या द्वारा जनपद के प्रख्यात चित्रकार भेद प्रकाश सिंह हाथरसी को राष्ट्रीय श्रेष्ठ कलाकार सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया |
सागर कला भवन अयोध्या द्वारा दृश्य कला विभाग ,डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित इस प्रदर्शनी मैं चित्रकार हाथरसी की लंदन में प्रदर्शित हो चुकी प्रसिद्ध पेंटिंग बेटी की उड़ान सीरीज की द्वितीय पेंटिंग को प्रथम पदम् विभूषण नन्द लाल बोस – राष्ट्रीय श्रेष्ठ कलाकार सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन मे कला हर रूप से महत्वपूर्ण स्थान रखती है लोक कला से भारत देश की कला व संस्कृति का अस्तित्व है. राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर चित्रकार हाथरसी ने कहा बेटी संघर्षमय में जीवन जीते हुए अपने सपनों को साकार करती है इसी से प्रभावित होकर मैंने बेटी को अपना चित्रण विषय बनाया है बेटी कितनी भी कठिन परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोती तथा स्वयं तकलीफ देते हुए हमेशा प्रसन्नता बांटती है अपनी बेटी दीक्षा चौधरी के क्रियाकलापों को देखकर मैंने इस विषय का चुनाव किया| मेरे संपूर्ण उपलब्धियों का श्रेय मेरे माता-पिता व गुरुजनों और शुभचिंतकों को जाता है चित्रकार हाथरसी की सफलता पर हाथरस जनपद में हर्ष का माहौल है इस सफलता हेतु डॉ राजेंद्र सिंह पुंडीर अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |
INPUT – Akhilesh kumar