Visitors have accessed this post 714 times.
गोवर्धन। कस्बा के सकीतरा रोड स्थित तोताराम रामबाबू भगत जी विद्याश्रम में गणित प्रतियोगिता के सफलतम छात्र-छात्राओं को शील्ड व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता तीन अलग-अलग ग्रुप में की गई। ग्रुप ए में निमिषा, आरती प्रथम, ग्रुप बी में दाऊ जी प्रथम, गु्रप सी राधारानी प्रथम, सोमेश द्वितीय व कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष डाॅ. मुकेश कुमार सैनी व मंत्री सुशील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शील्ड व प्रमाणपत्र वितरित किये। प्रबंधक श्रीकृष्ण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कमल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य निधि अग्रवाल, राम बल्लभ लवानियां, नसीब खान, राधा किशन सैनी, भगवती प्रसाद शर्मा, योगेश शर्मा, कार्तिक शर्मा, मनीषा, ममता, नेहा अग्रवाल आदि थे।
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं