Visitors have accessed this post 1003 times.
हाथरस : मारुती कार से गर्भवती महिला को डिलेवरी के लिए आगरा लेकर जा रहे परिवार के साथ दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों में से दो महिलाओ और दो पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मारुती कार सवार गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सुचना पाकर मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने घायल गर्भवती महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुये चारो शवों का पंचनामा भरते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बता दें कि हाथरस जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बिसवार निवासी राजू का पुत्र रुपेश अपनी गर्भवती पत्नी सीमा की डिलेवरी कराने के लिए परिवार के लोगो के साथ शनिवार की सुबह तड़के करीब 03 बजे मारुती 800 कार से आगरा जाने के लिए निकला था। जैसे ही कार सवार सभी लोग सुबह समय 03:30 जनपद आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के पिलीपोखर गांव के पास पंहुचे तो तेज रफ़्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना में मारुती 800 कार के परखचे उड़ गए। परिवार के साथ हुये इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही रुपेश पुत्र राजू, विद्यवेवी पत्नी राजू, अमित पुत्र सत्यप्रकाश, मीरा देवी पत्नी रामनिवास, की मौत हो गई। वंही रुपेश की गर्भवती पत्नी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे थाना खंदौली पुलिस ने आनन फानन में उपचार के लिए आगरा जिला अस्पताल में भर्ती करते हुये चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में सीमा के पेट गंभीर चोट लगने से उसका नवजात बच्चा भी मृत पैदा हुआ। सड़क दुर्घटना की सुचना जैसे ही अन्य परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मंच गया।
रिपोर्ट : समर चौधरी