Visitors have accessed this post 637 times.

इंटरनेशनल  डे ऑफ एक्शन फॉर रिवर्स के मौके पर गोमती सेवा समाज के सदस्यों ने मोहम्मदी छेत्र के अमरी घाट पर गोमती  सफाई अभियान चलाया  गया जिसके तहत गोमाती नदी के अंदर प्रवाह किये गए कूड़ा कचरा , प्लास्टिक के बर्तन , पॉलीथिन आदि को बाहर निकाला गया , इस दौरान गोमाती सेवा समाज के सदस्यों ने जलपान ग्रहण करने के बाद एक बैठक भी की जिसमे अग्रिम कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई ,  जिसमे अमरी घाट को एक आदर्श घाट बनाने पर विशेष चर्चा की गई , आप को बताते चलें कि गोमाती सेवा समाज पिछले लगभग एक साल से गोमाती नदी के घाटों पर पौधा रोपण , सफाई  में कार्यरत है , गोमती बचाओ अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है ,   गोमत ताल से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पूरी तरह सूख चुकी है , बताते चले कि बीते लगभग 15 दिन पहले   गोमती सेवा समाज के सदसय गण गोमती यात्रा के तहत  गोमती नदी के उद्गम वाले स्थान माधोटांडा गए थे और वहां से गोमती की  इस्थित को देखते हुए अब गोमती सेवा समाज के सदस्य और भी अधिक गोमती को बचाने के प्रति गंभीर हैं , गोमती के अमरी घाट के सफाई अभियान के मौके पर गोमती सेवा समाज के मुख्य सदस्यो अध्यपक मनदीप सिंह, समाजसेवी गोविंद गुप्ता , अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा , राहुल सिंह राणा , कल्लू मिश्रा पत्रकार बक्सीश सिंह बीके एवम ओमप्रकाश मौर्या , अजय बाजपेई, अनूप बाजपेई , अनुभव गुप्ता , अमित दिवेदी, तपन विश्वास , आदि लोग मौजूद रहे