Visitors have accessed this post 800 times.
विचार गोष्ठी का आयोजन ग्लोबल कम्प्यूटर सेंटर जी.टी.रोड पर।
सि.राऊ में वरिष्ठ कवि बलवीर सिंह पौरुष की अध्यक्षता व शिवम कुमार आजाद के संचालन में हुआ सम्पन्न।
समारोह का शुभारंभ भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेन्द्र सिंह जादौन गीतकार डां.अजय अटल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गीतकार डां.अजय अटल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है यह भाषा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है ।
विशिष्ट अतिथि ठा.नरेन्द्रसिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक व संजय सिंह राष्ट्रीय संयोजक भाईचारा सेवा समिति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी ने राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त किया। भारत का विकास और राष्ट्रीय एकता की रक्षा भाषाओं के पूर्ण विकास से ही संभव है।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ एटा की कवयित्री अलका सिंह अद्भुत की सरस्वती वंदना से हुआ।
कासगंज के प्रसिद्ध गीतकार डॉ अजय अटल ने इस अवसर पर गीत पढ़ा –
भारत की मांटी है देवों ने चाटी है।
हिंदी ने प्रेम गन्ध देश देश बांटी है।।
एटा से पधारे ओजकवि संजीव सरगम ने पढ़ा –
सुंदर मनोरम धवल मेरी हिंदी।
समता सिखाती सरल मेरी हिंदी।।
कासगंज के कवि विपिन शर्मा ने सुनाया –
कौन मेरे नैनों में चाँद बनकर उतर गया।
अंग अंग में वो मेरे चांदनी सा भर गया।।
हास्यकवि कवि पंकज पंडा ने पढ़ा –
हिंदी का गुणगान करें हम।
कण कण को रसखान करें हम।।
अवनीश यादव ने पढ़ा –
हिंदी भाषा में लिखा, भारत का साहित्य।
चमक रहा है विश्व में, बनकरके आदित्य।।
अवशेष विमल ने सुनाया –
हिंदी का है तन और हिंदी का है मन।
हिंदी की धरा है और हिंदी का गगन।।
शिवम कुमार आज़ाद ने पढ़ा –
हिंदी उर्दू हैं सगी, दो बहनों के नाम।
हिंदी तुझे प्रणाम है, उर्दू तुझे सलाम।।
इनके अलावा बलवीर सिंह पौरुष, विवेकशील राघव, घनश्याम यादव, उन्नति भारद्वाज आदि ने भी हिन्दी के सम्मान में काव्यपाठ किया। हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी सेवकों एवं अतिथियों का गरिमामयी सम्मान आयोजकों द्वारा किया गया।
समारोह में प्रमुख रूप से राजेश यादव, जाकिर भारती, राष्ट्रीय महामंत्री रितिक गुप्ता, कमरूल जमा शैफी, संजीव कुमार, निरोत्तम सिंह, डॉ अरविंद शर्मा, मोनू सविता, पंकज बघेल आदि थे ।
यह भी देखे : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp