Visitors have accessed this post 599 times.

प्रथम पदम विभूषण पुरूस्कार विजेता श्री नन्द लाल बोस जयन्ती पर “सागर कला भवन ” अयोध्या द्वारा 3 सितम्बर 2019 को आयोजित “राष्ट्रीय श्रेष्ठ कलाकार सम्मान 2019 ” से हाथरस जनपद के प्रख्यात चित्रकार भेद प्रकाश सिंह हाथरसी उ0 प्र0 को चयनित किया गया है ।यह पुरूस्कार कलाकारों द्वारा कला के क्षेत्र में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों /अमूल्य योगदानों के लिये प्रदान किया जाता है ।
इस पुरस्कार के लिए कई राज्यों से बहुत से कलाकारों ने आवेदन किया है। वास्तव में सागर कला भवन भारतीय कलाकारों के उत्थान व विकास के लिए यह कार्यक्रम कर रही है जिससे कलाकारों में जागरूकता, राष्ट्रीय एकता, सहयोग की भावना, कला कौशल में वृद्धि व विकास हो सके। शिवबक्श सागर संस्थापक सागर कला भवन अयोध्या ,निर्णायक मन्डल, पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये चित्रकार हाथरसी ने कहा यह पुरूस्कार मेरे जीवन में प्राप्त होने वाले उत्कृष्ट सम्मान में से एक होगा तथा भविष्य में कला के क्षेत्र में कला द्वारा समाज सेवा का कार्य करने के लिए सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा । चित्रकार हाथरसी कला के क्षेत्र में अनवरत हाथरस जनपद का नाम राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।

यह भी देखे : हाथरस में इस जगह मिलता है सबसे सस्ता घरेलू सामान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp