Visitors have accessed this post 596 times.
TV30 INDIA :
पुराने समय मे शादियों को यादगार बनाने के लिए हाथी और घोड़ों पर बरातों को लाया करते थे जिसको आसपास के लोग देखने आया करते थे लेकिन अब इस आधुनिक युग मे पुराने समय को पीछे छोड़ते हुए कुछ लोग हाथी घोड़ों के बजाय आसमान से अपनी अर्धअग्नि को लेजाने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे है जो कि गाँव देहात में आश्चर्य का
विषय बना हुआ है जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गाँव नगला बधिया के सूबेदार की मीरा और रेखा दो बेटियों की शादी कुसलपाल और कौशलेंद्र निवासी नाबली माट के साथ 20 फरवरी की तय हुई थी सभी कुछ अच्छा चल रहा था अचम्बा जब हुआ जब 21 की सुबह उड़न खटोला गाँव मे पहुँचा तो उसे देखने दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुँच गए । और कुछ ही देर में दूल्हा और दुल्हन उड़न खटोले में बैठकर कुछ ही देर में उड़न छू हो गए ।