Visitors have accessed this post 930 times.

सासनी (हाथरस) : हम एक बार यदि कोशिश करें तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी मंजिल ऐसी नहीं है जिसे हासिल न किया जा सके। रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य हर संभव सामाजिक कार्यों में मुस्तैदी से जुडे है। समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। रोटरी क्लब ऐसा क्लब है, जिसने दुनियां से पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड से उखाड फेंकने का बीडा उठाया और उसमें सफला हासिल की। इसके अलावा वह सामाजिक क्षेत्र में कार्र कराती रहती है। मजलूमों और असहायों का क्षे.त्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो रोटरी क्लब सभी जगहों पर कार्र कराने में तत्पर है।
यह विचार रोटरी क्लब सासनी द्वारा बारिश धूप गर्मी में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 से प्राप्त ग्रांट से कोतवाली चौराहे पर लगाए गये एक टिन शेड बस स्टॉप का लोकार्पण करते हुए रोटरी क्लब ऑफ सासनी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन, पी.डी. जी. डॉ एस. के. राजू , डी.जी. एन. डी. मुकेश सिंघल अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। रोटरी सिटी के अध्यक्ष कमलकांत वार्ष्णेय द्वारा द्वारा आरओ वाटर कूलर भी लगवाया जिससे यात्रियों को शीतल जल मिल सके। जिसका लोकार्पण भी अलीगढ़ सिटी के सदस्यों, राहुल वर्मा, तरुण सक्सेना, अम्बरीश गर्ग आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय, सचिव डॉ साकेत गुप्ता प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद , ग्राम विजहारी प्रधान ब्रजेश कुमार सेंगर, विपुल लुहाडया, डॉ विकास सिंह, यश लुहाडया, सुशील गुप्ता, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, अखिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मदन मोहन वार्ष्णेय, रामबाबूलाल वर्मा, पुनीत अग्रवाल, अंकित गर्ग, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल और अम्बुज जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी देखे : मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp