Visitors have accessed this post 629 times.
हाथरस। सामाजिक कार्यकर्ता निशांत चैहान ने भाजपा के सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के खिलाफ एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में निशांत ने कहा है कि विधायक मेरे खिलफ षड्यंत्र करके किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
निशांत न्याय की गुहार लगाने के लिये एसपी ऑफिस पहुंचे। उनके समर्थन में सौकड़ों लोग भी साथ थे। निशांत ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो बीती 9 तारीख को महाराण प्रताप जयंती पर गौशाला रोड स्थित गौशाला में भाग ले रहे थे। उनका आरोप है कि जब उन्होंने एसी एक्ट की निंदा की तो उनके हाथ से माइक छीन लिया गया। समाज के लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया। इसके बाद विधायक के गनर ने उन्हें मिलने के लिये बुलाया। मर्यादा को ध्यान में रखते हुए वो विधायक से मिलने गये। निशांत का आरोप है कि विधायक ने उनका गिरेबान पकड़ा और उन्हें धमकी दी। निशांत का कहना है कि उसी दिन से उनका पूरा परिवार भय में है।
यह भी देखे : भारत की सबसे खतरनाक दो नदियां
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp