Visitors have accessed this post 1517 times.

वैसे तो किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल छक्के मारने वालो की लिस्ट में है ही अब्बल नम्बर पर तो वही बैंगलुरु के एबी डिवीलियर्स दुसरे नम्बर पर जब से अब तक तीसरे नम्बर की जगह पर कोई खिलाड़ी नही ले पाया लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी ने ये कर दिखाया बता दें रविवार को हुए आईपीएल में धोनी ने जमकर पारी खेली और ये उपलब्धि उन्हें हासिल हुई जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच खेला वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने के बाद भारतीय के पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके है विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अच्छे बल्लेबाज भी ये उपलब्धि हासिल नही कर पाये,
धोनी की मेजबानी –
धोनी ने अब तक 168 मैचों में कप्तानी की है जिसमे उन्हें 101मैच में जीत मिली और 65 मैचों में वे हारे और 1का नतीजा नही निकला। और वो अब इस टूर्नामेंट में 100 मैच जीतने वाले फ़र्स्ट कप्तान है अपनी टीम चेन्नई के कप्तानी करने के रूप में 154 मैच खेलने के बाद 96 मैच जीतने वाले कप्तान है आपको बताते धोनी ने पांच चौके और सात छक्के लगाये है,और अब धोनी की टिम चेन्नई का अगला मैच 23 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है |

INPUT – Deepika Pathre

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp