Visitors have accessed this post 545 times.

मेरठ : एनवायरमेंट क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय नेहरु बाल विहार खडोली, मेरठ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य जी रही, मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने पेड़ भेंट कर किया| इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व में आयोजित कला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल, सर्टिफिकेट आदि देकर पुरस्कृत किया गया| बच्चों को पुरस्कृत करने के बाद स्कूल के प्रांगण में 5 पेड़ लगाए गए और बच्चों को उनकी देखभाल का प्रण भी दिलाया गया| पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल के ही चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों ने पृथ्वी बचाओ नुक्कड़ नाटक पेश किया| नुक्कड़ नाटक के बाद स्कूल के ही 5 छात्राओं ने पृथ्वी बचाओ का समूह में गीत प्रस्तुत किया| कार्यक्रम के अंत में स्कूल से ही खडोली क्षेत्र में पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया| रैली के आयोजन के बाद मुख्य अतिथि व क्लब के अध्यक्ष द्वारा बच्चों को बताया गया कि किस तरह हम छोटे-छोटे प्रयास प्रयासों से पानी को बचा सकते हैं, प्रदूषण को दूर भगा सकते हैं, भारत को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं और यह भी आह्वान किया कि यदि आप पेड़ लगाते हैं तो उसको संरक्षण भी दे|

कार्यक्रम के समापन पर क्लब के कोषाध्यक्ष ने धन्यवाद भाषण अदा किया और सभी का आभार व धन्यवाद किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए| आज के इस पृथ्वी बचाओ दिवस कार्यक्रम में क्लब की ओर से विशाल कनौजिया, गोविंद शर्मा, हिमानी, सावन कनौजिया, उत्तम भारद्वाज, वैशाली, स्कूल स्टाफ की ओर से राखी गुप्ता, राजबीरी देवी, तारा रानी, अशोक कनोजिया आदि उपस्थित रहे|

इनपुट : राशिद ख़ान