Visitors have accessed this post 1561 times.

बीजेपी सदस्यता लेने के बाद मुरसान राजा महेंन्द्र प्रताप पार्क में राजा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते राजा गरूणध्वज सिंह, विधायक हरीशंकर माहोर व अन्य लोग
मुरसान। राजा महेंद्र प्रताप के वंशज राजा गरूणध्वज सिंह ने छर्रा विधानसभा के नानऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली जनसभा में सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का हाथ थाम लिया है। गुरुवार को छर्रा विधानसभा के गांव नानऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की जनसभा में राजा गरूणध्वज सिंह मुरसान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ सदस्यता लेने पहुंचे। जहां पर इन्हें योगी आदित्यनाथ की सभा के दोरान रजनीकांत माहेश्वरी ब्रज प्रांत अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता दी। बीजेपी में शामिल होने के बाद राजा गरूणध्वज सिंह, सदर विधायक हरीशंकर माहोर व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुरसान रामलीला मैदान स्थित राजा महेंन्द्र प्रताप के पार्क में पहॅुचे। जहां पर राजा गरूणध्वज सिंह, सदर विधायक हरीशंकर माहोर के साथ अन्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुरसान किला राजा गरूणध्वज सिंह के आवास पर पहुंचकर मिठाई वितरण की।
 इन लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता  राजा महेंद्र प्रताप के वंशज राजा बहादुर गरूणध्वज सिंह रियासत मुरसान, राम प्रकाश सिंह पूर्व प्रधान ताजपुर, चंद्रवीर सिंह फुस्करा, संतोष प्रधान, भीमसेन बगुली, उदय सिंह, रविंद्र शर्मा, कोमल सिंह, सतीश सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोनू प्रधान, दारा प्रधान, हरिओम प्रधान, विक्रम सिंह प्रधान, महेश प्रधान, देवेंद्र प्रधान, हम्बीर सिंह, रामकृष्ण प्रधान, मंगला प्रधान, वीरेंद्र सिंह फौजी, साबिर प्रधान, प्रेमी सिंह, मास्टर रामवीर सिंह, अमृत सिंह, फते सिंह प्रधान, गिर्राज सिंह, महावीर सिंह, सुनीत माहेश्वरी, इब्राहिम खान, रईस उस्मानी, सफीक खान, गुलफाम, गफ्फार खान, असलम खांन, कमरुद्दीन खांन, बसीर खांन आदि लोगों ने बीजेपी सदस्यता ली है
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप