Visitors have accessed this post 613 times.

हाथरस : लोकसभा चुनावों में हाथरस लोकसभा सीट की तैयारियों व स्थिति
का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रा एवं उ.प्र. प्रभारी जे.पी. नड्डा ने जिले के मुख्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक की गई
और चुनाव स्थिति की समीक्षा की गई, साथ ही भाजपाईयों को जीत के लिए
जीतोड मेहनत कर विजयश्री के लिए निर्देश दिये गये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रा एवं उ.प्र. भाजपा प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा ने आज
आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में हाथरस लोकसभा सीट की संचालन समिति के
प्रमुख लोगों के साथ गोपनीय बैठक ली जिसमें ब्रज क्षेत्रा संगठन मंत्रा
भवानी सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अलीगढ गोपाल सिंह, दर्जा
प्राप्त राज्यमंत्रा धर्मवीर सिंह प्रजापति, लोकसभा प्रभारी पंकज गुप्ता, लोकसभा
संयोजक मास्टर सत्यपाल सिंह मदनावत, सहसंयोजक रूपेन्द्र सिंह उपर्फ वन्टी चौध्री, सदर
विधयक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधयक वीरेन्द्र सिंह राणा, विधयक छर्रा
रवेन्द्र पाल सिंह, इगलास विधयक एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर,
जिला प्रभारी अंजुला माहौर, लोकसभा समन्वयक प्रमुख विनोद चौहान,
लोकसभा विस्तारक रीतेश पाठक के साथ चुनावी समीक्षा की और चुनाव संचालन
के लिए निर्देश दिए।
गोपनीय बैठक में केन्द्रीय मंत्रा जे.पी. नड्डा द्वारा सभी सभी पदाधिकारियों
को निर्देशित किया गया कि चुनाव में जीजान से लगकर विजयश्री प्राप्त करें। इस दौरान
केन्द्रीय मंत्रा जे.पी. नड्डा ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि आज लोकसभा
प्रभारी, संयोजक, सह प्रभारी व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर समीक्षा की गई
है, चुनाव में पार्टी की स्थिति अच्छी है और प्रदेश व देश में मोदी सरकार
की लहर है तथा पहले हम उ.प्र. में 73 सीट जीते थे लेकिन इस बार 74 सीटें जीत
रहे हैं। केन्द्रीय मंत्रा जे.पी. नड्डा अपनी बात मीडिया से कहकर चले गये
लेकिन मीडिया के प्रश्नों पर कोई जबाब नहीं दिया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा केन्द्रीय मंत्रा जे.पी. नड्डा का फूल
मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व
जिला अध्यक्ष भूरा पहलवान, प्रेम सिंह कुशवाहा, रूपेश उपाध्याय, चुनाव मीडिया
प्रभारी लवकुश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह पुंढीर, सतेन्द्र सिंह, राजेश सिंह गुड्डू,
हरीशंकर वार्ष्णेय, मोहित शर्मा, विशाल दीक्षित आदि द्वारा भी स्वागत किया गया।

रिपोर्ट : राजदीप तोमर

यह भी देखे : मकर संक्राति के दिन ऐसा क्या करे जिससे आपका जीवन सफल हो जाए।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp