Visitors have accessed this post 67 times.
हाथरस : अधिशासी अभियंता हाथरस ने टीवी 30 इण्डिया को अवगत कराया कि है कि दिनांक 01.05.2025 को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 के.वी. उपकेन्द्र प्रगतिपुरम का अनुरक्षण एवं गरम्मत कार्य किया जायेगा, जिसके लिए उपरोक्त दिनांक को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नवल नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, साकेत कालौनी, लेवर कालौनी, अलीगढ़ रोड, आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :