हाथरस : थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव जोगिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छत से गिरने के कारण एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनका आरोप है कि चिकित्सकों द्वारा समय पर सही इलाज न मिलने के कारण बच्ची की जान चली गई। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही और देरी ने उनकी बच्ची की जान ले ली। घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। वही कुछ देर बाद बच्ची के परिजन बच्ची के शव को रोते बिलखते गांव लेकर चले गए।