Visitors have accessed this post 67 times.

हाथरस : जिलाधिकारी महोदय हाथरस द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु सहायक आयुक्त खाद्य (दो) रणवीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में तहसील सासनी के अन्तर्गत चल रहीं पनीर निर्माणशालाओं पर छापेमारी की विशेष कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही।
सर्वप्रथम जलेसर रोड स्थित विशाल पनीर डेरी पर बिक्री के लिए तैयार पनीर का नमूना जांच हेतु लिया गया। इसी क्रम में कुशवाहा पनीर डेरी,रमेश पनीर डेरी एवं विजयगढ़ रोड स्थित जय दुर्गे मिल्क डेरी, हरपाल पनीर डेरी से भी बिक्री के लिए तैयार पनीर के नमूने जांच हेतु लिए गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने मिलावट/नकली पनीर के संदेह पर लिए गए हैं, सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगर पनीर नकली अथवा मिलावटी पाया जाता है ,तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ कानूनी/दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सचल टीम का संचालन ओमकार कुशवाहा, डॉo विकास कुमार एवं सुरेंद्र कुमार गोंड ने किया।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :