Visitors have accessed this post 19 times.

हाथरस जिले में बसपा को बड़ा झटका राष्ट्रीय लोक दल ने दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव बंटी भैया से कई दौर की वार्ता होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह प्रधान ने सभी लोगों को आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सिकंद्राराऊ से बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवेद्र सिंह यादव जी ने आज बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। मैडू के पूर्व नगर अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी कौशल दीप जाटव ने बसपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल जॉइन की।पुरदिलनगर से रिंकू शर्मा जी ने बसपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल जॉइन की। सासनी से पूर्व कोषाध्यक्ष रहे डॉ अरविंद सिंह जाटव ।हसासन के बसपा नेता पवन बघेल ने राष्ट्रीय लोक दल जॉइन की। इस अवसर पर के जिले के महासचिव बंटी भैया मौजूद रहे।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें :