Visitors have accessed this post 55 times.
सिकंदराराऊ : तर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना सक्सेना प्रधानाचार्या आर्य कन्या इंटर कॉलेज का सेवा निवृत्ति कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ । वंदना सक्सेना इस कालेज में 31 वर्ष प्रवक्ता रहीं तथा आठ वर्ष प्रधानाचार्य की विवाद रहित सेवाएं दीं ।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई तत्पश्चात एक आभार समागम का कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता उदय जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक सत्येंद्र जैन ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में देश के जाने-माने कवि डॉ शिव ओम अंबर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार बलराम श्रीवास्तव, तरेश अग्निहोत्री व विद्यालय की प्रबंधक आरती त्रिवेदी रहीं।
संचालन स्वयं अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ विष्णु सक्सेना ने किया।
वक्ताओं ने श्रीमती वंदना सक्सेना की सहजता सरलता विद्युत्तता की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
वहीं विष्णु सक्सेना द्वारा इतनी ऊंचाई छूने के बाद भी सरल सहज व सच्चरित्र रहने की भी प्रशंसा की गई।कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यालय से रिटायर सभी शिक्षिकाओं को भी आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में देवेंद्र दीक्षित शूल, गौरी शंकर गुप्ता नोटरी एडवोकेट कवि शिवम आजाद, सुभाष कुमार, विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य, अवशेष विमल ,पंकज पांडा, श्याम वार्ष्णेय, दाऊ दयाल वार्ष्णेय ,अजीत सक्सेना, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, कवि भद्रपाल सिंह चौहान, पत्रकार राकेश वार्ष्णेय, राजेश महाजन , नीरज वैश्य , केदार बाबू , नरेश प्रताप सिंह एडवोकेट , मुकुल गुप्ता, लता सक्सेना, सारांश सक्सेना व चित्रांश सक्सेना आदि गणमान्य व्यक्तियों से कार्यक्रम हाल खचाखच भरा रहा।
INPUT -VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :