{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 38 times.

हाथरस : शासन के आदेश व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य ।। रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनपद हाथरस में लगातार निरीक्षण व छापामार कार्यवाही कर नमूना संग्रह की कार्यवाही कर रहा है। तहसील सिकन्द्राराऊ अन्तर्गत मै० शंकर लाल संजीव कुमार हलवाई खाना हाथरस के यहां से कासगंज जा रहे वाहन को सुआ मोहनपुर पर रोका गया। मौके पर वाहन चालक योगेश कुमार से काला नमक का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। एफ०एस०डबलू० (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) द्वारा जनपद हाथरस में तहसील सिकन्द्राराऊ स्थित बस स्टैंड पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच गयी। मौके पर 62 खाद्य कारोबारकर्ता व आम जनमानस को मिलावट पहचानने व जागरूक रहने के लिए निर्देशित किया। कुल 30 नमूने मौके पर जांच कर रिपोर्ट ऑन लाइन अंकित की गयी। इसी क्रम में सादाबाद तहसील में एफ०एस०डबलू० (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स) द्वारा मथुरा चौराहा बस स्टैंड सादाबाद एवं मुरसान चौराहा जलेसर रोड सादाबाद पर 28 खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच गयी। मौके पर 60 खाद्य कारोबारकर्ता व आम जनमानस को मिलावट पहचानने व जागरूक रहने के लिए निर्देशित किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जायेगी। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, विमल कुमार व मालती सिंह उपस्थित रहे।