Visitors have accessed this post 88 times.
हसायन : 7 वर्षों से लगातार नगर पंचायत के गंदे पानी से किसानों की फसल बर्बाद हो रही थी बीते 7 वर्षों में दूषित पानी से क्षेत्रीय किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है इस जल प्रदूषण का सबसे अधिक असर उन किसानों पर पड़ा जिनकी जीविका पूरी तरह खेती पर निर्भर है इस मामले में पूर्व चेयरमैन उनके पति प्रतिनिधि अध्यक्ष पूर्व ईओ समेत 7 को दोषी करार मानते हुए तीन माह के सिविल कारावास की सजा सुनाई है अवमानना के दोषी अधिकारी सत्यपाल सिंह अधिशासी अधिकारी, वेदवती माहौल अध्यक्ष, रामनिवास लेखा लिपिक, बाबूराम वरिष्ठ लिपिक ,जयप्रकाश बघेल सफाई कर्मचारी, चंद्र प्रकाश माहौर पति प्रतिनिधि अध्यक्ष, रोहतास माहौर मुख्य प्रतिनिधि , इस जनहित याचिका की प्रभावशाली पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता आई पी सिंह यादव द्वारा दी गई जिन्होंने इस मामले को संवेदनशीलता और दृढ़ता के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया उनके साथ सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पुष्पेंद्र वीर प्रताप सिंह यादव ने इस संघर्ष को न्याय के मुकाम तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान दियाl
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :