Visitors have accessed this post 25 times.
सिकंदराराऊ : वार्ष्णेय समाज के कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज की जयंती पर शुक्रवार की सुबह धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों की धुन पर वार्ष्णेय समाज के सैकड़ों युवा थिरकते हुए एवं जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह अक्रूर जी महाराज की आरती उतारी गई तथा पुष्प वर्षा करके अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
शोभायात्रा बगिया बारहसैनी से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख बाजार तथा जीटी रोड से होती हुई बगिया बारहसैनी पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ वार्ष्णेय समाज के वरिष्ठजनों द्वारा श्री अक्रूरजी महाराज की आरती उतार कर तथा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों का पटका उढ़ाकर सम्मान भी किया गया। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने अक्रूर जी महाराज की आरती उतारी तथा माल्यार्पण किया। आयोजकों ने विधायक का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर बगिया बारहसैनी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्री अक्रूर जी महाराज वार्ष्णेय समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। अपने संस्कार एवं परम्पराओं की रक्षा के लिए संगठन तथा एकजुटता का होना बेहद जरूरी है। संगठन के बल पर ही हम अपना मान-सम्मान सुरक्षित रख सकते हैं। वार्ष्णेय समाज के युवाओं को श्री अक्रूरजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष अभिषेक राजाजी, केदार बाबू वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, सतीश चंद्र वार्ष्णेय, शिरोमणि वार्ष्णेय, प्रबीन वार्ष्णेय डौबी, गिरीश मोहन गुप्ता, राज वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, वैभव वार्ष्णेय, हर्षित वार्ष्णेय,सूरज वार्ष्णेय, अखिल वार्ष्णेय, अजय चौधरी, राजेन्द्र मामा, विकास वार्ष्णेय देवा, दाऊदयाल वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, नीरज वैश्य, जितेंद्र वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, राजेंद्र वार्ष्णेय, बृजेश वार्ष्णेय , देव वार्ष्णेय , खिल्लो वार्ष्णेय, विनय वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, राजू सुपारी आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :