Visitors have accessed this post 43 times.

सासनी : श्री 1008 पदम् प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सासनी में बुधवार को विश्व नवकार मंत्र दिवस मनाया गया। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो की ओर से सकल जैन समाज को जोड़ते हुए आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 108 देश में लगभग 6 हजार जैन मंदिर और साधना केंद्रों में सामूहिक रूप से नवकार मंत्र जाप किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और संबोधित भी किया।
जैन समाज सासनी के महामंत्री अंजय कुमार जैन ने बताया कि बुधवार सुबह विश्व के 108 देश के 6000 जैन मंदिर व साधना केंद्रों में एक साथ नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया। विभिन्न मुनिराज ससंघ के सानिध्य में जैन समाजों व अन्य धर्म के श्रद्धालु नवकार मंत्र जाप किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से देश-विदेश के सभी केंद्रों से जुड़कर विश्व्यापी आध्यात्मिक अभियान से भी जुड़े और सभी को संबोधित भी किया।
इस अवसर अंजय कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, विपुल लुहाड़िया, दीपक जैन, पंकज जैन, तरुण जैन, विनय जैन, यश लुहाड़िया, राजेंद्र जैन, राजकुमारी जैन, सुनीता जैन, पुष्पा जैन, रश्मि जैन, मधु जैन, कुसुम जैन, तनु जैन, प्रीति जैन, राखी जैन, अंजू जैन, बीनू जैन, नीलम जैन, निशा जैन, विजय लक्ष्मी जैन, पूजा जैन आख्या जैन, ह्रदया जैन एवं समस्त जैन समाज उपस्थित रहा।
यह है णमोकार मंत्र
णमो अरिहंताणं, णमो लोए सव्वसाहूणं, णमो सिद्धाणं, णमो आयरियाणं, णमो उवज्झायाणं, एसो पंच णमोक्कारो, सव्व पावप्पणासणो, मंगलाणं च सव्वेसि पढ़म हवाई मंगलं।

INPUT –  DEV PRAKASH

यह भी देखें :