Visitors have accessed this post 142 times.
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 15 में से 13 प्रस्ताव पास हुए है। हाथरस जिले में ज़िला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि का आवंटित किया गया है। आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर 6.675 हेक्टेयर भूमि 1987 वाले रेट पर दी गई है अयोध्या में 3 वर्ष से 7 वर्ष के लिए चाइल्ड केयर बनाया जाएगा नजूल भूमि पर, दिव्यांगजन विभाग को निशुल्क भूमि आवंटित की गई है। अयोध्या में सीता आई हॉस्पिटल की सरप्लस ज़मीन पर 300 बेड के हॉस्पिटल का निर्माण होगा। पीआरडी के जवानों का भत्ता 395 से बढ़कर अब 500 रुपए प्रतिदिन किया गया एक अप्रैल से प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी जवान हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नियमावली में संशोधन किया गया पिरामिड ठीक करने के लिए जिसमे पुनर्गठन किया गया। यमुना एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की क्रॉसिंग अफजलपुर में इंटरचेंज का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जाएगा।
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :