Visitors have accessed this post 96 times.

सासनी : जनपद गाजीपुर में माँ राजराजेश्वरी देवी का जयंती के अवसर पर हँसयोग आश्रम पर सत्संग भंडारा एवं ज़िला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपको बता दें परम पूज्य श्री सतगुरु देव सतपाल जी महाराज की माता श्री राजराजेश्वरी देवी के पावन जन्मोत्सव परश्री हंस योग आश्रम आश्रम गाजीपुर के प्रभारी महात्मा श्री सुखियानंद जी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय गाजीपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एन चौधरी के उपस्थिति में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया तत्पश्चात श्री हंस योग आश्रम पर माता जी की पावन जयंती मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया महात्मा सुखियानंद जी ने अपने आध्यात्मिक सत्संग विचार रखें और सभी प्रेमी एवं भक्तगणों को प्रसाद एवं भंडारा कराया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शासकीय अधिवक्ता कृपा शंकर राय प्रांत पाल सत्यनारायण यादव जिला प्रधान उमेश सिंह जिला सचिव विपिन बिहारी आश्रम लेखाकार डॉक्टर शंभू नाथ मानव सेवा दलनायक अमरनाथ सदानंद तिवारी किशोर यादव कन्हैया प्रसाद लेखायादव राजेंद्र प्रसाद राजकुमारी फूलमती अमरावती निधि मंजू गीता शकुंतला दुर्गा और अन्य प्रेमियों का सहयोग रहा

INPUT – DEV PRAKASH 

यह भी देखें :