Visitors have accessed this post 30 times.
पुरदिलनगर : विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार 4 अप्रैल को वार्षिक परिणाम घोषित किया गया व भैया बहिनों को पुरुस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार चैचाणी, अध्यक्ष आनन्द कुमार गोला, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र आर्य तथा शैलेश कुमार माहेश्वरी, चोब सिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवम् पुष्पार्चन कर किया गया । तत्पश्चात प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा ने अथितियों का परिचय कराया और उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इसके पश्चात विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ जिसमें कक्षा अरुण में रिया , सार्थक , लावन्या कक्षा उदय में केशव, दुष्यंत, वंश कक्षा प्रभात में आराध्या रावत,शौर्य , शिवांश कक्षा प्रथम में कल्पना ,भूमिका ,लक्ष्य वशिष्ठ कक्षा द्वितीय में सुरभी , विहान कुशवाहा, शौर्य कक्षा तृतीय में रूपेंद्र ,सुखवीर ,नंदिनी कक्षा चतुर्थ में मनीष, आराधना ,कृतिका यादव कक्षा पंचम में तनवी, विधि कुशवाहा ,राधिका यादव कक्षा षष्ठ क में प्रियांशी धर्मेंद्र, तान्या कक्षा षष्ठ ख में नक्ष,गुलशन ,जयकुमार कक्षा सप्तम क में स्नेहा, ईशू यादव ,शिवांगी यादव व अनंश सप्तम ख में मंजीत , करन यादव , प्रतिभा अष्टम क में नव्या कुशवाहा, अध्ययन माथुर , अरतिका पुनढीर अष्टम ख में दीप्ति यादव गुंजन गौतम , निशा कुशवाह कक्षा नवम में रजनी , हर्षित, जाह्नवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा तृतीय में विनय कक्षा चतुर्थ में मनीष कक्षा पंचम में विधि कुशवाहा कक्षा सप्तम में स्नेहा कक्षा अष्टम में निशांत यादव कक्षा नवम में जाह्नवी व गरिमा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसके पश्चात् विद्यालय में अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें अमन 8अ , तान्या 8ब, पुष्कर दत्त शर्मा कक्षा चतुर्थ ने 100% उपस्थिति के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान व प्राप्त किया।
तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही आचार्य आचार्या बहिनों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्र व अभिभावक चेतन शर्मा ने सभी भैया बहिनों से अगले सत्र में और अधिक मेहनत करने व पुरस्कार के महत्व के बारे में बताया।
वरिष्ठ आचार्य राजन सिंह ने उपस्थित सभी अभिभावकों तथा सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। उक्त अवसर पर संतोष पाथॉर ओमवीर सिंह कुशवाहा आचार्य शिशुपाल सिंह, हरपाल सिंह, राकेश कुमार महिपाल सिंह, प्रवीन कुमार , आशीष शर्मा,बेबी रानी चौहान, नीरज कुशवाहा, प्रियंका देवी, शिवानी शीतल, ऊषा, तान्या आदि उपस्थित रहे
INPUT – PUSHPAKANT SHARMA
यह भी देखें :