Visitors have accessed this post 34 times.

हाथरस : शासन के आदेश व जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के कम मे त्योहार नवरात्रि के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य।। रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकजे कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनपद हाथरस में खाद्य पदार्थों की चेकिंग का अभियान लगातार चलासा जा रहा (है। इस कम में हाथरस शहर में नवगृह मन्दिर के पास स्थित वाष्र्णेय प्रोविजन स्टोर से साबूदाना व कूटू के आटा का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। श्री एल०एन० ट्रेडर्स सादाबाद गेट के यहां से तैयार हो रही बंधानी हींग का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात् बागला डिग्री कॉलेज मार्ग पर स्थित शर्मा जी बिरयानी वाले के यहां से वेज बिरयानी का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सासनी गेट चौराहा स्थित धर्मेन्द्र नाश्ता वाले के यहां से आलू टमाटर की तैयार सब्जी का नमूर्ना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। मौके पर 40 किग्रा० खराब आलू को विक्रेता की सहमति से नष्ट करा दिया गया। इसी क्रम में राजकुमार माथुर की चना चूरा की दुकान से लगभग 10 किग्रा० मक्के की रंगीन बूंदी को विक्रेता समझाते हुये नष्ट करा दिया गया। सासनी गेट चौराहे के पास स्थित राम एण्ड सन्स के यहां से साबूदाना का नमूना जांच हेतु लिया गया। हाथरस जंक्शन स्थित श्रीकृष्ण वरदान इण्टरप्राइजेस से खजूर (रॉयल अरेबियन) एवं किशमिश (रंग दे बसन्ती) का नमूना जांच हेतु लिया गया। कान्हा जी प्रोविजन स्टोर से कूटू का आटा का नमूना जांच हेतु लिया गया। यहीं पर हरिओम ट्रेडर्स का व अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया गया, कहीं भी कुटटू का आटा बिकी होता नहीं पाया गया। आम जनता के लोगों से अपील की गयी कि वे साबूत कूटू लेकर घर पर पीसकर खाने के लिए प्रयोग करें एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को समझाया गया कि वे रेडीमेड कुटटू के आटे की बिकी न करें, स्वयं पिसवाकर बिकी करें। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी 9 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। अग्रिम कार्यवाही जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद की जायेगी। छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमकार कुश्वाहा, डॉ० ‘विकास कुमार, विमल कुमार, सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT