Visitors have accessed this post 39 times.
हाथरस : जनपद हाथरस की विधान सभा सादाबाद में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक गाँव-कोरना आर० पी० एम० शीत गृह पर सम्पन्न हुई , बैठक में सादाबाद विधान सभा कमैटी सक्रिय भूमिका में उपस्थित रही वहीं पर पाँच सैक्टरों के पदाधिकारी व पोलिंग बूथ पदाधिकारी उपस्तिथ रहे सभी का जौशीला स्वागत किया।
बैठक के मुख्य अतिथी के रूप में अलीगढ मंण्डल के प्रभारी विजेंद्र सिह विक्रम व जिला अध्यक्ष राजकपूर सादाबाद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी आदरणीय डा० अविन शर्मा जी, बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजबहादुर जी ने की संचालन जिला- महासचिव सहिद कुरैशी ने किया । मुख्य आतिथी ने संगठन पर विस्तार से विचार रखे कि पौलिंग बूथ से लेकर जिला तक मजबूती प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है। तभी हम प्रदेश में पाचवी वार बहिन कु मायावती जी को, उ० प्र० का मुख्य मंत्री बनाएंगे l
डा० अविन शर्मा जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया सभी पदाधिकारियों का बी०एस०पी० का पटका डालकर फूल मालाओ से स्वागत किया। जिला अध्यक्ष राजकपूर ने दलित, शोषित पीडित की रहनुमा एक मात्र पार्टी बी० एस० पी० है जिसमें सब के मान सम्मान, विकास शिक्षा, चिकित्सा का ख्याल रख कर प्रदेश मै अमन चैन लाना ही सही मकसद है।
वर्तमान में राज्य सरकार व, केन्द्र सरकार लोक लुहावनें वादा कर रही है।
जैसा की, भाजपा ध्दारा, ईद, बैशाखी,
गुड फ्राईडे, ईस्टर पर 32 लाख गरीब अल्पसंख्यक परिवारों तक सौगात-ए- मोदी के रूप में पी०एम का प्रेम सन्देश व भेंट पहुंचाने की घोषणा यह केवल इनका राजनैतिक स्वार्य है। जब कि मुस्लिम व बहुजन समाज जान-माल मजहब की सुरक्षा को लेकर दुखी व चिंतित तो इसका क्या लाभ होगा।
जबकि सरकार को जनता की जरुरतो, आधारभूत सुविधाओंकी और ध्यान देना देना चाहिए।
बैठक में वक्ता गढ़- डा० रहीश अहमद अव्वासी ,आर० सी० निमेश, मोनू गौतम, प्रमोद कुभार आजाद ,देवेश चौधरी, अजय सुमन, दिनेश भारती, बदन सिंघ, अनेक सिंह ,राजेन्द्र पंडित जी , शविरखान, विष्णुशर्मा आदि तमाम साथी उपरित रहे।