Visitors have accessed this post 31 times.

सिकंदराराऊ । हाथरस रोड स्थित गांव लश्करगंज में मां शेरा वाली मंदिर पर शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भागवत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का शुभारंभ मां शेरावाली मंदिर से हुआ । ग्राम का भ्रमण होने के बाद कलश यात्रा का समापन मां शेरा वाली माता मंदिर पर पहुंचकर हुआ। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की धुन पर भक्त जमकर थिरक रहे थे | यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे | इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया | कलश यात्रा के उपरांत कथा वाचक आचार्य शिव कुमार शुक्ल द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण का विधि विधान से पूजन कर श्रोताओं को कथा का रसपान कराया गया । उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण मात्र से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस अवसर पर मुन्नालाल , सुरेश चंद्र,नंदलाल, कुंवर पाल,राजेश कुमार ,मुरारी लाल ,योगेंद्र कुमार,श्रीनिवास, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश, नरेंद्र, अवधेश ,सुनील कुमार, भगवान दास, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।