Visitors have accessed this post 27 times.

सिकंदराराऊ : गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा मित्रमंडल के तत्वाधान में शुक्रवार की रात्रि को सातवें श्री श्याम महोत्सव में हारे के सहारे खाटू नरेश श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ बाबा खाटू नरेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हुआ। बाबा श्याम को फूलों से सुसज्जित सिंहासन पर में गहने पहनाकर स्थापित किया गया। इस दौरान बाबा श्याम का मनोहारी नयनाभिराम अलौकिक श्रृंगार किया गया। बाबा श्याम की दिव्य ज्योति, छप्पन भोग, श्याम रसोई के दर्शन कराए गए ।
श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम को रिझाने संकीर्तन में बुलाने के लिए उनकी मस्ती में खोकर बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। बाबा श्याम के जयघोषों से कस्बा का वातावरण गुंजायमान हो गया। श्याम सखी, गौरी साक्षी वृंदावन, मयंक बृजवासी भरतपुर ने साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा आदि भजनों के माध्यम से बाबा श्याम का गुनगान किया । श्याम प्रेमियों ने बाबा की भक्ति में ओत प्रोत होकर जमकर नृत्य किया। श्याम प्रेमियों ने भजन संध्या का देर रात्रि तक आनंद लिया । श्याम प्रेमी बाबा श्याम की भक्ति में झूमते हुए दिखाई दिए। युवा भी बाबा श्याम की भक्ति में थिरकते हुए नजर आए । भजन संध्या में फूलों की होली भी खेली गई और पुष्प एवं इत्र वर्षा भी की गई ।
इस मौके पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, कृष्ण कुमार राघव, पंकज गुप्ता, मुकुल गुप्ता, पारस गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय, आकाश दीक्षित, आकाश गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, वैभव वार्ष्णेय, विकास गुप्ता उर्फ लाला, प्रवीण वार्ष्णेय डॉबी, सुधांशु द्विवेदी, इंद्रदेव पालीवाल, कमलकांत दीक्षित, मयंक उपाध्याय, राघव वार्ष्णेय, तनिष्क वार्ष्णेय, शौर्य, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, रेनू राघव आदि मौजूद रहे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी