Visitors have accessed this post 20 times.
हाथरस : मेला श्री गोविंद भगवान का समापन समारोह मेला अध्यक्ष श्री विशन स्वरुप वार्ष्णेय जूस वालों की अध्यक्षता मे हुआ। इस अवसर पर अच्छी पुलिस व्यबस्था के लिए पुलिस उपनिरीक्षक अरविन्द सक्सेना एवं अजय राज का सम्मान किया गया। समापन समारोह के अवसर पर रसियों का दंगल मनोज विजेंद्र शर्मा खिच्चों आटे वाले एवं अखाडा काली पल्टन के बीच जोरदार मुकाबला हुआ जो सुबह तक चला। रसियों का उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से विशन स्वरुप वार्ष्णेय के अलावा, हरीश आँधीवाल वैधनाथ, गिरधर गोपाल पेंट वाले, विनोद वार्ष्णेय बबलू चौधरी, डा0 नीरज बार्ष्णेय उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वाँकेविहारी अपना वाले, धीरज बार्ष्णेय एड, सतीश पहलवान, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, बालकिशन शर्मा बालो गुरु, काके सक्सेना, शरद उपाध्याय नंदा, विष्णु सैनी ठेकेदार, युवा समाजसेवी रौनक वार्ष्णेय गुड़ वाले, जितेंद्र वार्ष्णेय बादशाह हलवाई, लखन वार्ष्णेय मशीन वाले आदि लोग उपस्तिथ रहे तथा सभी ने गोविंद मेला के ऐतिहासिक निकलने पर मेला कमेटी को धन्यबाद दिया।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :