Visitors have accessed this post 21 times.

हाथरस : सीबीएसई के निर्देशानुसार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के जीवन को उचित दिशा देकर, राष्ट्र निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में विद्यालय प्रधानाचार्य जे के अग्रवाल, हाथरस जनपद, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के कुशल नेतृत्व में आज 17 मार्च 2025 को सीबीएसई की “दो दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन हुआ।
17 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक चली “दो दिवसीय कार्यशाला” के रिसोर्स पर्सन जे.के. अग्रवाल, प्रधानाचार्य, दून पब्लिक स्कूल, हाथरस एवं सोनू नैयर, पी.जी.टी. इंग्लिश,रहीं, जिसका विषय-“इंग्लिश कोर” था।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदुपरांत कार्यशाला में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि रिसोर्स पर्सन का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यशाला में 3 स्कूलों के लगभग 30 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें -दून पब्लिक स्कूल, हाथरस, बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल, सलेमपुर, हाथरस, सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस आदि प्रमुख रहे। कार्यशाला में दोनों विषय विशेषज्ञों ने अपने संचित ज्ञान के भंडार को उपस्थित शिक्षकों के समक्ष समर्पित कर, उन्हें विभिन्न गतिविधियों, रोचक तथ्यों, जीवन उपयोगी उदाहरणों, प्रेजेंटेशन, वीडियो के माध्यम से समझाया कि अध्यापन कार्य करते समय यह ध्यान रखें कि अधिगम कर्ता (छात्र) को अधिक से अधिक बातें समझ में आएं ताकि छात्र जो पढ़ें,सुनें, कहें या लिखें वे उसके बारे में सवाल भी करें। कार्यशाला में शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा के अंतर्गत रीडिंग,राइटिंग एवं व्याकरण का महत्व, भाषा कौशल का विकास, अंग्रेजी ज्ञान का विस्तार, विचारों का विकास, आत्मविश्वास का विकास, संचार कौशल का विकास, विचारों की अभिव्यक्ति करना आदि विषयों से संबंधित ज्ञान प्रदान किया गया।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बताया कि छात्रों में लिखित और बोली जाने वाली अंग्रेजी दोनों में दक्षता को बढ़ाना है, साथ ही छात्रों की समझ, व्याकरण और संचार जैसे आवश्यक भाषा कौशलों को विकसित करना है। नवीनतम शिक्षण तकनीक का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय संसाधनों द्वारा विद्यार्थियों की समझ को विकसित करना एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलनों में भाग लेने के अवसर प्रदान करना, हमारा उद्देश्य होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी सोच एवं विचारों को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने में सहायता करती है। धन्यवाद ज्ञापन सिंगापुर से पधारी कोऑर्डिनेटर रीता शर्मा ने किया। कार्यशाला का समापन समस्त प्रतिभागी के ग्रुप फोटो के साथ हुआ।
INPUT – BUERO REPOT
यह भी देखें :