Visitors have accessed this post 28 times.
पुरदिलनगर : होली के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय फूलडोल मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें विराट कुश्ती दंगल भव्य झांकियों के साथ डोला निकाला जाएगा मेला कमेटी से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार एवं सोमवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें दूरदराज से आकर पहलवान शक्ति का प्रदर्शन करेगे । और रविवार शाम को ही भव्य मेले का आयोजन माता मंदिर मोहल्ला गढ़ से किया जाएगा। जिसमें दर्जनों भव्य झांकियां शामिल होंगी। रविवार के दिन रात को रामनगर बालाजी मंदिर चौराहा पर रसिया दंगल का आयोजन किया जाएगा ।और रविवार और सोमवार को दिन मे कुशती दंगल का आयोजन होगा तथा सोमवार की रात को पुलिस चौकी चौराहे पर आखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने दी है।
INPUT – PUSHPKANT SHARMA
यह भी देखें :