
Visitors have accessed this post 26 times.
हाथरस : जिला स्तरीय बैठक प्रधान होटल बाईपास पर संपन्न हुई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ कानपुर मंडल के प्रभारी सूरज सिंह उपस्थित रहे, सर्वप्रथम बैठक शुरू होने से पहले मान्यवर काशीराम साहब एवं संविधान निर्माता बाबा साहब के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया ,, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राज कपूर ने की मुख्य अतिथि ने बहन कुमारी मायावती के आदेश पर जिला कमेटी विधानसभा कमेटी सेक्टर कमेटी पोलिंग बूथ की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी सम्मानित पदाधिकारी को दिशा निर्देशित किया कि, वह अपनी-अपनी विधानसभा में पोलिंग बूथ पर जाकर , जो निष्क्रिय कार्यकर्ता हैं उनकी जगह पर सक्रिय पदाधिकारी को नियुक्त करें, और बूथ तक जाकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती की रीती नीतियों से अवगत कराये तथा आने वाली 15 मार्च 2025 को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक ds4 और बामसेफ के जन्मदाता मान्यवर काशीराम साहब का जन्म दिवस मंडल स्तर पर मनाया जाएगा जनपद हाथरस की विधानसभाओं के सभी सम्मानित साथी 15 मार्च को अंबेडकर पार्क समय 11:00 बजे पहुंच कर बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का जन्म दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाएंगे , सभी सम्मानित पदाधिकारी गढ़ वरिष्ठ बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता गढ़ से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मान्यवर कांशीराम साहब के जन्म दिवस को भव्य बनाएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी हुकम सिंह नेताजी, जिला प्रभारी हेमबाबू सिंह धनगर , वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सादाबाद जयपाल सिंह , जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी , जिला कोषाध्यक्ष मो. रईस अहमद अब्बासी , जिला कार्यकारी सदस्य बीरी सिंह कर्दम , जिला कार्यकारिणी सदस्य मोनू गौतम , विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गौतम , विधानसभा प्रभारी आशीष प्रधान , विधानसभा प्रभारी राज बहादुर , जिला सचिव चौधरी राघवेंद्र , विधानसभा प्रभारी राजवीर सिंह बघेल, विधानसभा अध्यक्ष रोहित कुमार , बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र निमेष, मोहन माल्ती स्वरूप , विधानसभा प्रभारी महेश चंद्र पिप्पल , वरिष्ठ नेता रामदास , जिला प्रभारी अनिल दिवाकर , विधानसभा महासचिव महिपाल आदि मौजूद रहे ।