Visitors have accessed this post 20 times.

हाथरस : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय हाथरस के निर्देशों के कम में आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत छापामार व नमूना संग्रह कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस क्रम में रणधीर सिंह सहायक आयुक्त खाद्य । के नेतृत्व व पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मेण्डू रोड पर मोटर साइकिल से शहर में दूध ला रहे नैना पुत्र सौदान सिंह एवं रति का नगला के पास मोटर साइकिल से शहर में दूध ला रहे मेघ सिंह से मिश्रित दूध के नमूने संदेह के आधार पर जांच हेतु लिये गये। नगला अलिया स्थित फर्म आर०एस० सोनपापडी के यहां से खाद्य पदार्थ निर्माण हेतु 13 कट्टो में रखी मैदा में से मैदा का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। तत्पश्चात बुर्ज वाले कुआं के पास स्थित श्री आर०के० ट्रेडर्स के यहां छापामार कार्यवाही की गई। मौके पर मटर दाल, चावल, सूजी और मक्का मिला कर बेसन का निर्माण कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ता राधावल्लभ सारस्वत से सूजी, मक्के का चूरा, चावल, मटर दाल, बेसन तैयार करने का मिक्चर, मिक्चर से तैयार बेसन व चना दाल के नमूने संदेह के आधार पर जांच हेतु लिये गये। मौके पर 98 किलोग्राम सूजी, 250 किलोग्राम मक्के का चूरा, 355 किलोग्राम मटर दाल, 240 किलोग्राम चावल, 150 किलोग्राम बेसन तैयार करने का मिक्चर एवं 295 किलोग्राम मिक्चर से तैयार बेसन को सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी। छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य सचल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाहा, मालती सिंह व सुरेन्द्र कुमार गोंड उपस्थित रहे।