Visitors have accessed this post 196 times.

हाथरस : निर्वाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति देने हेतु 33/11 के.वी ओढपुरा (शहरी) पर आर०डी०एस०एस० योजना के अन्र्तगत टाउन-3 पोषक पर जर्जर एल.टी. केबिल बदलने का कार्य किया जायेगा, जिसके लिए दि० 04.03.2025 को प्रातः 11:00 बजे से 05:00 बजे तक इगलास रोड, नगला सड़क, विद्यानगर, राधा वैली, विनायक इन्क्लेव, रतन गर्भा, अनमोल रेजीडेनसी, ग्रीन वैली, रमनपुर, जोगिया, आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अधिशासी अभियन्ता द्वारा दी गई।