Visitors have accessed this post 49 times.

हाथरस : सलेमपुर स्थित श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हाथरस जिले के एडिशनल एस.पी. श्री अशोक कुमार जी रहे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि हाथरस जिले के एडिशनल एस.पी. श्री अशोक कुमार, संस्थापक श्री रोरन सिंह के गुरु श्री राजपाल सिंह, संस्थापक श्री रोरन सिंह, दिल्ली से क्षत्रिय सेवा संघठन के अध्यक्ष श्री सी पी सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री योगेश सिंह द्वारा माँ शारदे के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए I
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई I इसके पश्च्यात स्कूल के सब जूनियर वर्ग से छोटे बच्चो द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया किया और बम बम बोले , छोटा बच्चा , ओम शांति ओम जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके पश्यात लोगो को सफाई की तरफ आकर्षित करते हुए बच्चो द्वारा जिंदगी में सफाई के महत्व को समझाया |
इसके पश्यात जूनियर वर्ग के बच्चो द्वारा तारक मेहता का उल्टा चश्मा , लिलिपुट गाने पर न्रत्य प्रस्तुत किया जिसने वहा मौजूद सभी लोगो को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया तथा लोगो को जिंदगी में हमेशा खुश रहने के लिए प्रेरित करते हुए अपना हर दिन ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो गाने पर न्रत्य के माध्मय से लोगो को समझाया कि हमने ज़िन्दगी में कैसी भी परीस्थिती हो हर हाल में खुश रहना चाहिए |
इसके पश्यात सीनियर वर्ग के बच्चो द्वारा भारत के अलग अलग राज्यों के लोक नृत्य को बारी बारी से दिखाया गया जिसने वह मौजूद सभी लोगो का दिल मोह लिया इसी क्रम में विद्यालय कि छात्राओं द्वारा नारी शक्ति से प्रेरित आरंभ है प्रचंड गाने को विद्यालय में मौजूद सभी लोगो ने सराहना की | इसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा लोगो की आस्था से जुड़ा महाकुंभ की प्रस्तुति दी गयी जिससे विद्यालय भक्ति मय हो गया और लोगो द्वारा जय गंगे माँ के नारों संस्कृतिक पंडाल गूंज उठा |
इसी क्रम में विद्यालय के पिछले सत्र में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्रों को भी ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया गया | पिछले सत्र में कक्षा १० और १२ की बोर्ड परीक्षा में जिले में अपना स्थान बनाने वाले तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र निर्भय सिंह तथा छात्रा भूमिका कुमारी ने किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष सेंगर और उप प्रधानाचार्य श्री महेश विष्ट , दुर्गेश पचौरी, शिल्पी सिंह ,अशोक सिंह , अजय कांडपाल , हरिओम सिंह, ,प्रतिभा शर्मा, सोनिया शर्मा , अर्चना उपाध्याय , चन्द्र पाल सिंह , स्मिता दत्त, शालिनी शर्मा , शिवानी , दुर्गेश पचौरी , रजत उपाध्याय, पवन कुमार , गरिमा सिंह ,मोनिका सिंह , संजय सिंह , ललित सेंगर , रूबी मदनावत, मनमोहन सिंह , राज किशोर , शबाना बानो, राज कुमार , बबिता माहौर , मिनाक्षी, बबिता गोस्वामी,मनीषा शर्मा , लता शर्मा , विनीता दत्त के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |

INPUT – YATENDRA PRATAP

यह भी देखें :