Visitors have accessed this post 15 times.

हाथरस : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा 23, 24 और 25 फरवरी को मेंडू रोड, हाथरस पर भव्य कांवर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिसमें उपवास कर रहे श्रद्धालुओं को फल, मेवा, गर्म दूध और अन्य पौष्टिक आहार वितरित किया गया। साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। यह शिविर पिछले 10 सालों से लगाया जा रहा है |

शिविर के प्रमुख संचालक अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कांवरियों की सेवा करना उनका प्रमुख उद्देश्य है, ताकि वे अपनी यात्रा को सुगमता से पूरी कर सकें। शिविर में ठहरने की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा सेवा और जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं , जिसमे शिव तांडव नृत्य, राधा-कृष्ण लीला और अन्य धार्मिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि वे हर वर्ष इस प्रकार के सेवा शिविर का आयोजन करते हैं और भविष्य में भी इसे और बड़े स्तर पर जारी रखेंगे।सेवा शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संस्थान के इस निःस्वार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल , प्रवक्ता हिमांशु गौड़ , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल , सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, सह सचिव तरूण राघव , सह सचिव निश्कर्ष गर्ग , वरुण अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल, लोकेश सिंघल, संदीप गोयल ,अवधेश कुमार बंटी, दीपक अग्रवाल, विशाल सोनी, मनीष कुमार मित्तल, सुनील कुमार , कनज सारस्वत , सौरभ शर्मा, आलोक अग्रवाल, मुकुंद मित्तल, दीपांशु वार्ष्णेय, स्वदेश वार्ष्णेय, आशीष अग्रवाल , अतीश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।