Visitors have accessed this post 14 times.

हाथरस : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय हाथरस की निर्देशों के क्रम में आगामी त्यौहार शिवरात्रि के दृष्टिगत कावड़ मार्ग में पडने वाले ढाबों और रेस्टोरेंटो की सघन चेकिंग व नमूना संग्रह कार्रवाई लगातार की जा रही है इस क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेत्तृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जनपद में स्थित विभिन्न ढाबों व रेस्टोरेंटो का चेकिंग अभियान चलाया गया l इस क्रम में मैंडू रोड सासनी गेट स्थित द्वारिका एंड द्वारिकाज़ होटल एंड रेस्टोरेंट, अशोक भोजनालय, मां गंगा भोजनालय, गोपेश्वर ढाबा और हरियाणा स्वीट्स का निरीक्षण किया गया और रेट लिस्ट लगाने, सफाई व्यवस्था रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l सादाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित होटल ईडेन गार्डन शुद्ध शाकाहारी ढाबा, हिंदुस्तान होटल कान्हा भोजनालय कर निरीक्षण कर सफाई संबंधी और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए l सिकंद्राराऊ तहसील स्थित कन्हैया होटल और कासगंज रोड स्थित श्री सोरों जी ढाबा का भी निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गएl श्री सोरों जी ढाबा से अरहर दाल का नमूना भी संदेह के आधार पर जहां हेतु लिया गया l तहसील सिकंदराऊ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नौरंगाबाद पूर्वी में विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे उड़द चना की मिक्स दाल, आलू गोभी टमाटर की सब्जी, तैयार रोटी और तैयार चावल के नमूने जांच हेतु लिए गए l सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जाएगी l छापा मार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी l खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह , डॉ विकास कुमार , मालती सिंह और सुरेंद्र गोड उपस्थित रहे l

INPUT – BEURO REPORT

यह भी देखें :