Visitors have accessed this post 283 times.
हाथरस : दादा-दादी व नाना-नानी निस्वार्थ भाव से अपने परिवार की देखभाल करते हैं और परिवार के सभी सदस्यों को बेहद प्यार करते हैं, उन्हें भी इसी तरह की देखभाल और प्यार की आवश्यकता होती है, इसी भावना को उजागर करने के लिए आज 22 फरवरी 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति आदर, सम्मान, करुणा की भावना का विकास करने, उन्हें देश का संस्कारित एवं जागरूक नागरिक बनाने हेतु “दादा-दादी व नाना-नानी दिवस” का आयोजन “”ग्रैंडपेरेंट्स डे”” के रूप में किया गया। इस अवसर पर आगंतुक दादा-दादी और नाना-नानी का तिलक लगाकर एवं ग्रीटिंग कार्ड देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल एवं अतिथि दादा-दादी, नाना-नानी के करकमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। इस सौभाग्यशाली अवसर पर विद्यालय के नौनिहालों द्वारा अतिथि दादा-दादी और नाना-नानी के सम्मान में अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे-स्वागत गान, समूह गान, समूह नृत्य आदि प्रस्तुतियों दी गई, जो इतनी उत्कृष्ट श्रेणी की रहीं, कि उपस्थित जन समुदाय ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह अवसर था, सभी दादा-दादी और नाना-नानी को खुशियां प्रदान करने का। अतः उनको चिंता और तनाव से मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के रोचक खेलों में प्रतिभाग कराया गया, जिसमें उन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेलते समय ऐसा लग रहा था, मानो सभी का बचपन लौट आया हो। खेलों में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर, उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही दून इंटर क्लास एवं इंटर हाउस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सुनहरे अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने पोते-पौतियों में अच्छे संस्कारों के महत्व को समय-समय पर बताते रहें। उन्होंने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी हमारे समाज, हमारे परिवार की जड़ हैं । उनकी उचित देखभाल किए बिना हम परिवार या समाज को समृद्ध नहीं बना सकते। उन्होंने समाज के दिशाहीन होने का कारण परिवार के बुजुर्गों का उचित सम्मान ना होना बताया। समारोह का मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्षा नम्रता अग्रवाल एवं शिक्षिका नीतू अरोड़ा ने किया।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :