Visitors have accessed this post 77 times.

सिकंदराराऊ : स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की 25वीं पुण्यतिथि पर शांति यज्ञ एवं धर्माचार्य भागवत वक्ताओं का सम्मान कर मनाई गई । पंत चौराहा परशुराम वाटिका स्थित स्वाधीनता सेनानी स्मारक प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा की समाधि पर स्थित उनकी प्रतिमा का विद्वान मनीषीयों के सानिध्य में पूजा अर्चन व मंगलाचरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। शांति यज्ञ में देश की खुशहाली, उन्नति ,तरक्की व समृद्धि की कामना की गई ।
कार्यक्रम के आयोजक चेतन शर्मा, लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, पारस शर्मा, दीपांशु शर्मा, गोलू पंडित द्वारा धर्माचार्य भागवत वक्ता संत श्री लालता प्रसाद उपाध्याय , आचार्य अरविंद भारद्वाज , आचार्य श्री दाऊ दयाल जी , आचार्य श्री दुर्गेश वशिष्ठ जी को श्रीमद् भागवत गीता महापुराण, विष्णु पुराण, व रामचरितमानस की पुस्तक देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य प्रबुद्धजनों ने भी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में भाई कामता प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय शिक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी पूरन सिंह यादव , पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शर्मा, रामदत्त उपाध्याय , राजीव चतुर्वेदी , मयंक उपाध्याय , निखिल उर्फ निक्की पाठक , कुशल उर्फ़ इलू भैया, संदीप शर्मा , सुनील उपाध्याय, रमेश यादव, संजय पाली, मोहित यादव , प्रकाश कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :