Visitors have accessed this post 82 times.
हाथरस : आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी हाथरस के निर्देशों के क्रम में हाथरस जनपद में नमूना संग्रह व निरीक्षण कार्यवाही खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार जारी है । इसी क्रम में पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देश्न में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जनपद हाथरस में आबिद कोल्ड ड्रिंक से पैकेज्ड ड्रिंकिग वाटर का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया। इसी क्रम में अलीगढ रोड पर खण्डेलवाल स्वीट्स के पास ग्राम भोजपुर खेतसी निवासी भरत सिंह से मिश्रित दूध का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। सादाबाद तहसील के ग्राम बरोस स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चो को परोसे जा रहे रोटी, चावल, सब्जी व दाल के सर्वे नमूने जांच हेतु लिये गये। उक्त विद्यालय में 80 बच्चो को मिलावट पहचानने व साफ-सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। अग्रिम कार्यावाही रिपोर्ट प्राप्ति के बाद की जायेगी। साथ ही यह निरीक्षण कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पारूल सिंह व मालती सिंह उपस्थित रहे।