Visitors have accessed this post 62 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के मण्डल संयोजक अलीगढ महेश यादव संघर्षी व हाथरस जनपद के जिला संयोजक हरपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है।
मण्डल संयोजक महेश यादव संघर्षी ने बताया कि आज जनपद हाथरस में डाँ.संजय कुमार प्रधानाचार्य आर के यादव इण्टर कालेज अगसौली चौराहा सहित तमाम बन्धुओं को निःशुलक सदस्यता दिलाई गई। सदस्यता दिलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी यादव समाज के प्रदेश व मण्डल में नाम और नंबर पहुंच जायेंगे ।
इस मौके पर अखिलेश शास्त्री, रवि यादव, अरविन्द,संजीव यादव नावली, नगेन्द्र रिंकू यादव, शिक्षक संतवीर यादव, श्रीनिवास यादव मुनीम जी, राकेश यादव, समीर यादव एडवोकेट, प्रवेन्द्र यादव एडवोकेट लालगढी, राजपाल यादव गौसगंज, जितेन्द्र यादव हसायन, उजागर यादव, गगन यादव, सुखवीर यादव, राजेश यादव एडवोकेट, शैलेन्द्र यादव आदि को सदस्यता ग्रहण करायी।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :