Visitors have accessed this post 41 times.
हाथरस : संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज ने सदैव कर्म को महत्व दिया। उनका मानना था कि, मन की शुद्धि आत्मिक शुद्धि का आधार है और आत्मा शुद्ध है तो दुनिया की सभी सिद्धियां आपके पास होंगी। आज 12 फरवरी 2025 गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी सेना के हाथरस जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जिला अध्यक्ष डॉ.टीकमसिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रवादी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके लामा जी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम अदरणीय श्री विजय सिंह प्रेमी बाबू जी रहे। वीरी सिंह कर्दम जी, राजेश प्रबल जी (राजू गैसवाले,)आशीष कुमार जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव अशोक कुमार, रंजीत कुमार हाथरस विधानसभा अध्यक्ष, जिलासचिव लोकेश कुमार, हवीव मालिक मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गौड़ साहब, अशोक त्यागी, राकेश कूला, रसरार पहलवान आदि लोग मौजूद रहें।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :