Visitors have accessed this post 85 times.

हाथरस : 11 फरवरी को वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित अजय रावत बूथ अध्यक्ष 189 एवं मंडल संयोजक आईटी ने प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, अंत्योदय’ एवं ‘एकात्म मानववाद’ के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उनकी छवि चित्र पर फूल माला पहना कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में बूथ संख्या 188, 189, 190, 191, 192, 193, गढ़ी तमन्ना पर मनाई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय रावत ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों, शोषितों, वंचितों के उत्थान और स्वावलंबी भारत के निर्माण हेतु समर्पित उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है। इस अवसर पर छोटे लाल राजौरीया जी शक्ति केंद्र संयोजक सोम प्रकाश गोला मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पिप्पल वार्ड संख्या 11 ग्रीस सेंगर नानक चन्द्र, नरेंद्र सिंह आदि बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :