Visitors have accessed this post 241 times.

हाथरस : युवा प्रतिभाओं को निखारने हेतु दून पब्लिक स्कूल हाथरस के मैदान पर विद्यालय प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल अपने सुदृढ़ नेतृत्व में “अंडर 14 इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट” के अंतर्गत फाइनल मैच आयोजित किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा बाॅल खेलकर किया गया। इससे पहले 20 जनवरी 2025 को विद्यालय के मैदान में दो सेमीफाइनल मैचों का रोमांचक मुकाबला संपन्न हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच विद्यालय के गांधी हाउस एवं मिल्खा हाउस के मध्य खेला गया। जिसमें गांधी हाउस विजेता बना।
दूसरा सेमीफाइनल रमन हाउस एवं टैगोर हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें रमन हाउस विजेता बना। आज विद्यालय के मैदान पर गांधी हाउस और रमन हाउस के मध्य फाइनल मैच खेला गया। मैदान पर सर्वप्रथम गांधी हाउस और रमन हाउस के बीच सिक्का उछाल का टॉस किया गया। जिसमें रमन हाउस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहली पारी में गांधी हाउस ने खेलते हुए 126 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें गांधी हाउस के कप्तान कुश प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 94 रन बनाए।
रमन हाउस के कप्तान अनंत कौशल ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में रमन हाउस की टीम स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 115 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसमें छात्र आलोक ने 32 रनों का योगदान दिया। गांधी हाउस की टीम ने फाइनल मैच को 11 रनों से जीत लिया।
गांधी हाउस के कप्तान ने 94 रन, तीन विकेट और एक रन आउट करके फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मैच में आकर्षण का केंद्र गांधी हाउस के कप्तान कुश प्रताप सिंह की किफायती गेंदबाजी रही। जिसके कारण उनकी टीम ने जीत हासिल की। अतः कुश प्रताप सिंह को “मैन ऑफ द मैच” और “मैन ऑफ द सीरीज” के खिताबों से नवाजा गया। प्रधानाचार्य ने विजेता टीम के सदस्यों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने समस्त क्रिकेट प्रेमियों एवं छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को निखारना हमारा लक्ष्य है। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है और इसका मैदान खेल का मैदान नहीं है। यह जीवन है। क्रिकेट कौशल की भावना जागृत करने, अनुशासन विकसित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अच्छा साधन है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :