Visitors have accessed this post 60 times.

हाथरस : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ.प्र. लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देशों के क्रम में नमूना संग्रह व निरीक्षण कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस के तहत रणधीर सिंह सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के नेतृत्व एवं पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सासनी तहसील स्थित ग्राम अमरपुर घना के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया और बच्चो को मिड-डे-मील के अंतर्गत परोसे जा रहे तैयार आलू चावल मिक्स का सर्वे नमूना जांच के लिए लिया गया। मौके पर कुल 112 बच्चो को मिलावट पहचाने व सफाई व्यवस्था के विषय में जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय कुण्डा में बच्चो को मिड-डे-मील के अंतर्गत परोसे जा रहे तैयार तैहरी का सर्वे नमूना जांच के लिए लिया गया। मौके पर कुल 45 बच्चो को मिलावट पहचाने व सफाई व्यवस्था के विषय में जागरूक किया गया। इसी क्रम में सिकन्द्राराऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय रति का नगला में बच्चो को परोसे जा रहे तैयार सब्जी व गेंहू की रोटी का सर्वे नमूना जांच के लिए लिया गया एवं सं. वि. सिचावली हसायन में बच्चो को परोसे जा रहे तैयार सब्जी व रोटी का सर्वे नमूना जांच हेतु लिया गया। साथ ही मौके पर कुल 73 बच्चो को मिलावट पहचाने व सफाई व्यवस्था के विषय में जागरूक किया गया। सभी संग्रहीत नमूने जांच के लिये खाद्य प्रयोगशाला के लिये किये जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा तहसील सादाबाद स्थित मुरसान चौराहा पर एवं तहसील सिकन्द्राराऊ पर फूड सेफ्‌टी ऑन एफएसडब्लू द्वारा आम जनमानस एवं व्यापारियों के खाद्य पदार्थों को मौके पर चैक कर रिपोर्ट बताई गई एवं आम जनमानस को मिलावट पहचाने के तरीको को बताया गया। खाद्य टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोड, डॉ. विकास कुमार, मालती सिह व विमल कुमार उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :