Visitors have accessed this post 42 times.

सिकंदराराऊ : राष्ट्रीय नेत्रत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा एक पंद्रह सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा को सौंपा गया।
व्यापारियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शिक्षक एवं स्नातक की तरह उत्तर प्रदेश के छह क्षेत्रों, अवध, काशी, बृज क्षेत्र, गौरक्ष, बुंदेलखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से छह विधान परिषद सदस्य चुने जाएं। 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर पंजीकृत व्यापारियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाये, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाया जाए एवं एडीसनल एस पी, हर माह बैठक आहूतकरें। सेम्पिल भरने के नाम पर व्यापारियों को परेशान न किया जाए और यदि कहीं जरूरी है तो व्यापार मण्डल के पदाधिकारी को साथ अवश्य लिया जाए। जिला प्रशासन द्वारा कोई भी मीटिंग की सूचना एक हफ्ते पहले दी जाए और उद्योग बंधु की बैठक हर माह बुलाई जाए। उद्योग लगाने के लिए धारा 80 के नाम पर उत्पीड़न बंद हो, सुरक्षा की द्रष्टि से व्यापारियों को हर जिले में शस्त्र लाइसेंस प्रथमिकता से दिये जाये, जलकर एवम ग्रहकर के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो, संपत्ति वैभव कर ( CP Tex) समाप्त किया जाए, जिन टोल टैक्स की अवधी समाप्त हो चुकी है उनको तत्काल बंद किया जाए, व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा और आयुष्मांन कार्ड की सुविधा दी जाए, व्यापारियों की दुकान जलने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत सहायता दी जाए, UPI भुगतान पर बैंक द्वारा खाते बंद न किये जाए।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष एवं बृज क्षेत्र प्रभारी संजीव महाजन, जिला उपाध्यक्ष नावेद अहमद खां, जिला महिला अध्यक्ष मीरा महेश्वरी, नगर महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय, नगर उपाध्यक्ष नीरज वैश्य, मेहराज कुरैशी, देवेंद्र गुप्ता,हसीन खां, संयुक्त महामंत्री कृष्ण गोपाल वर्षणेय, दाउ दयाल वर्षणेय, ग्रीश मोहन गुप्ता, नितिन पुंढीर आदि व्यापारी उपस्थित थे|
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :