Visitors have accessed this post 75 times.
सिकंदराराऊ : कस्बा सिकंदराराऊ के अयोध्या नगर कॉलोनी से भागवत कलश यात्रा शुरू होकर हाथरस रोड़ स्थित भोले बाबा के मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई | कलश यात्रा के उपरांत भागवत कथा शुरू हुई | शुक्रवार को ईदगाह रोड स्थित अयोध्या नगर कॉलोनी से कलश यात्रा ईदगाह रोड होती हुई हाथरस रोड स्थित भोले बाबा के मंदिर पर जाकर संपन्न हुई | ढोल नगाड़ों के बीच भक्त जमकर थिरक रहे थे | यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे | महिलाओं का कलश ले जाते हुए जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया |
कलश यात्रा के उपरांत कथा वाचक पंडित हरिओम शास्त्री भारद्वाज द्वारा कथा शुरू की गई | कथा में व्यास जी ने श्री कृष्ण के कई प्रसंगों का वर्णन किया |
इस अवसर पर वीरपाल सिंह यादव, उषा यादव,मीरा माहेश्वरी, राधा गुप्ता, पिंकी गुप्ता, शशि वार्ष्णेय, नीता माहेश्वरी, चारु वार्ष्णेय,सुशीला चौहान, सुनीता वार्ष्णेय,रेनू गर्ग आदि श्रदालू मौजूद रहे |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :