Visitors have accessed this post 123 times.
हाथरस : आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।” यह युक्ति आज 7 फरवरी 2025 को विद्यालय प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के दिशा- निर्देशन में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के सभागार में चरित्रार्थ हुई। सभागार में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने “दून टैक टाइटेंस” (शार्क टैंक) के अंतर्गत सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में विभिन्न तरह के मॉडलों का अनोखा एवं प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सभागार में विद्यार्थियों ने वर्तमान समय की मांग एवं आवश्यकताओं के आधार पर आकर्षक मॉडल बनाकर उन्हें उपयोगी उत्पाद का रूप देने का भरसक प्रयास किया। विद्यालय में छात्रों द्वारा इस तरह के प्रदर्शन का उद्देश्य तकनीकी एवं उद्यमी प्रतिभा को विकसित करना था। विद्यार्थियों ने इस शो में बिजनेस के नवीन आइडियाज को अपनाकर नए फीचरों को समाहित कर मध्यम वर्गीय लोगों के लिए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें विद्यालय की शिक्षिका अनुजा वार्ष्णेय व पूजा चौधरी एवं शिक्षक शुभम गर्ग व समीर खान जज की भूमिका में बैठे। जो बच्चों से उनके मॉडलों के विषय में प्रश्न पूछे रहे थे। बच्चे भी जजों को संतुष्ट करते हुए प्रभावी उत्तर दे रहे थे। इस शो के आयोजन के रूप में शिक्षक कुलदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के कौशलों, मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि जब हमें किसी समस्या का समाधान ढूंढना होता है, तो हम अपनी आवश्यकता के अनुसार नए तरीके ढूंढ़ने लगते हैं और यही आवश्यकता हमें आविष्कार करने के लिए प्रेरित करती है, जो हमारे नए विचारों को विकसित करने में मदद करती है, जिसका परिणाम हमें नये उत्पादन के रूप में देखने को मिलता है।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :